अंबेडकरनगर। 08 दिसंबर, 2024
किछौछा दरगाह में घनी आबादी के एक मकान के कमरे में रविवार को संदिग्ध परिस्थियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 व बसखारी थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़वा कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
दरगाह में जमीरू शाह पुत्र स्व. जैनुद्दीन शाह की पवित्र तालाब नीर शरीफ के किनारे पुश्तैनी मकान है। इसी मकान के एक कमरे के अंदर जमीरू शाह के बड़े लड़के रियाज आलम उर्फ राजू शाह ( 35 वर्ष ) का शव मिला। सूचना पर पहले डायल 112 पुलिस टीम पहुंची और इसके बाद बसखारी थाने से जुड़ी किछौछा पुलिस चौकी के इंचार्ज उपनिरीक्षक रामकिशोर रावत, दीवान गुफरान खां समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सुझबुझ का परिचय देते हुए मकान के जिस कमरे में रियाज आलम उर्फ राजू शाह मृत हालत में पाया गया था, उस कमरे का दरवाजा जो अंदर से बंद था, उसे तोड़वाया और मृतक का शव कमरे के अंदर से बाहर निकलवाया। पुलिस के मुताबिक मृतक रियाज आलम ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। संभवतः उसी कारण उसके मुंह से झाग व खून निकला हुआ था और पीछे के हिस्से से शौच भी निकला हुआ था। उपनिरीक्षक रामकिशोर रावत की पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी और पिता से हस्ताक्षर कराने के बाद लिखापढ़ी करके शव को पीएम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। रियाज की मौत किन परिस्थितियों में हुई, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक पुत्र रियाज आलम और उसकी पत्नी शहनाज बानो से पिता जमीरू शाह ( ससुर ) के बीच प्रायः पारिवारिक कारणों से झगड़ा हुआ करता था। ऐसा माना जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से ही रियाज आलम ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, किछौछा पुलिस चौकी इंचार्ज रामकिशोर रावत ने बताया कि इस संबंध में परिजनों के तरफ से तहरीर मिली है। अंतिम रूप से कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।