नई दिल्ली/अंबेडकरनगर। 07 दिसंबर, 2024
दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय कैंपस लॉ सेंटर के छात्र संघ भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अदिती यादव एवं प्रिया सरोज (सांसद) ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अर्पित वर्मा, छात्र संघ अध्यक्ष उदय और सचिन यादव ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम की रूप रेखा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तभी तय कर ली दी जब वह अम्बेडकरनगर जिले के दौरे पर पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के निजी आवास पर पहुँचे थे। अर्पित वर्मा जो पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के छोटे पुत्र हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व सीएम व एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी तभी उन्हें सौंप दी थी। खास बात यह है कि अर्पित ने भी इसी संस्थान से अपनी डिग्री हासिल की हैं, और यहीं रहते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संसद में बतौर प्रशिक्षु काम भी किया।
कार्यक्रम का संदेश बड़ा रहा क्योंकि मैनपुरी एवं कन्नौज जो कि अदिती के माता-पिता के लोकसभा क्षेत्र हैं उसके बाहर यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम था, वह भी युवाओं के बीच।
इस कार्यक्रम से अखिलेश यादव ने एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की हैं। लंदन से पढ़ कर लौटीं अदिती का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम रहा जो मैनपुरी एवं कन्नौज जो कि इनके माता-पिता की लोकसभा सीटें है, उसके बाहर रहा।
युवाओं के बीच इस कार्यक्रम से संदेश साफ है कि अदिती अब सैफ़ई परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति की बागडोर सँभालने को अग्रसर हैं। लोगों में इस बात की भी चर्चा हैं कि जहां अखिलेश यादव के राजनीतिक सफ़र की शुरुआत स्व मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने अम्बेडकर नगर से कराई थी, वहीं अखिलेश यादव ने अपनी पुत्री अदिती यादव के पहले राजनीतिक कार्यक्रम की बड़ी ज़िम्मेदारी अर्पित वर्मा को देकर एक बड़ा संकेत दिया हैं।