अंबेडकरनगर। 08 अगस्त, 2021
जिले के बसखारी ब्लाक के कटयागंजन गांव में अशरफपुर किछौछा के एसएम हेल्थ सेंटर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हेल्थ कैंप में कटयागंजन, बसखारी समेत आसपास के दर्जनों गांवों के 265 मरीजों का चिकित्सकीय उपचार किया गया और मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया।
चिकित्सा शिविर के दौरान मरीजों और तीमारदारों को संबोधित करते हुए डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करें और फास्ट फूड जैसे व्यंजन से दूर रहें। कटयागंजन के ग्राम प्रधान अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से आर्थिक तंगी के शिकार व बहुत गरीब लोगों का इलाज करने के लिए वास्तव में एसएम हेल्थ सेंटर की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. सैय्यदा इरम अशरफ, डॉ. महिमा सिंह, डॉ. सै. अनवार अहमद, एसएम हेल्थ सेंटर के प्रबंधक सै. नूरूद्दीन अशरफ, सपना, सलोनी, अम्बिका, प्रमोद, फैजान, रमेश, खुसयनत, सतीश समेत एसएम हेल्थ सेंटर समस्त स्टाफ शामिल रहे।