अंबेडकरनगर। 10 अगस्त, 2024
प्रदेश के बदायूं जनपद का जायरीन युवक किछौछा दरगाह से संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गया। लातपा जायरीन युवक का आंशिक रूप से मानसिक संतुलन खराब होना बताया गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया है।
बताया जाता है कि जायरीन युवक अनीस ( 30 वर्ष ) पुत्र मुन्ने निवासी भटौली थाना दातागंज जनपद बदायूं अपने पिता के साथ किछौछा दरगाह में मनौती के तौर पर स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश्य से रह रहा था। लेकिन पांच अगस्त की सुबह करीब 8 बजे वह दरगाह से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। लातपा होने के समय अनीस काले रंग की पैंट व शर्ट पहने हुए था। पिता मुन्ने की तहरीर पर पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज किया है। लापता जायरीन युवक का परिवार बेहद गरीब है और किछौछा दरगाह में दाने-दाने का मोहताज है।
।








































