अयोध्या/अंबेडकरनगर। 04 जुलाई, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बीकापुर के पूर्व प्रत्याशी कद्दावर सपा नेता फिरोज खान उर्फ गब्बर भाई के भाई हाजी सुलतान को निधन हो गया। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फैजाबाद रौनाही पहुंचें। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने हाजी सुलतान के निधन पर अफसोस का इजहार किया और पीड़ित परिवारीजनों की हौसला अफजाई की। खास बात यह है कि इस दौरान ऑल इंडिया जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां भी उनके साथ मौजूद रहे। सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने भी हाजी सुलतान के निधन पर गहरे दुःख का इजहार किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और ऑल इंडिया जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ के बीच खास मुलाकात के दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता, नेता और इलाकाई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
