एक अधिवक्ता ने मेली मददगारों के साथ पहले बसखारी थाना क्षेत्र में दूसरे पक्ष के लोगों की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर कइयों को किया गंभीर रूप से घायल, बसखारी सीएचसी से जिला अस्पताल घायलों को किया गया रेफर, पुनः जिला अस्पताल पहुंच कर अधिवक्ता और उसके साथियों ने घायलों की तीमारदारी में लगे युवक का गला दबाया, युवक का मोबाइल व सोने की चेन भी छीना, मौजूद पुलिसकर्मी के मार्गदर्शन में पीड़ित ने अकबरपुर कोतवाली में केस दर्ज करने के लिए दी तहरीर