अंबेडकरनगर। 10 जनवरी, 2021
कोरोना महामारी में जारी लाॅक डाउन के दौरान देश-विदेश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किछौछा दरगाह पर रुके हुए जायरीनों में राहत सहायता के तौर पर बड़े पैमाने पर खाद्यान्न सामग्री के वितरण के बाद पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी ने रविवार को जिला कारागार के कैदियों/बंदियों में कंबल का वितरण कर इंसानी हमदर्दी व मानवीयता की एक नई इबारत लिखी है।
जिला कारागार में जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, जेलर रमाकांत दोहरे, डिप्टी जेलर जनमेजय सिंह, डिप्टी जेलर देवनाथ यादव व जेल चिकित्सक अशोक यादव समेत अन्य स्टाफ की मौजूदगी में किछौछा दरगाह शरीफ की पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू की ओर से जिला कारागार के महिला व पुरुष समेत 800 बंदियों में बारी-बारी से कंबल का वितरण किया गया। जनपद कारागार में कंबल वितरण में कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू के साथ डोड़ों गांव के प्रधान पति आसिफ खान, दिपेश सिंह, दीपू, मोहम्मद नाहिद, जावेद अन्ना समेत अन्य लोग शामिल रहे। खास बात यह है कि इस साल शीतलहर व ठंड के प्रकोप के मद्देनजर मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू के संयोजकत्व में पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के वाॅयस प्रेसीडेंट आले मुस्तफा छोटे बाबू की टीम के तरफ से किछौछा दरगाह, बसखारी व उसके आसपास के क्षेत्रों में भी करीब चार हजार निर्धन व गरीब लोगों में कंबल बांटे गए हैं।