अंबेडकरनगर। 27 मई, 2022 ( सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल )
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह से पड़ोसी देश नेपाल का जायरीन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता जायरीन का मानसिक संतुलन आंशिक रूप से खराब होना बताया गया है।
नेपाल के वीरगंज-ताजपुर निवासी इब्राहिम देवान ( उम्र 40 वर्ष ) पुत्र शाह मोहम्मद किछौछा दरगाह में पिछले एक सप्ताह से अपने परिजनों के साथ स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश्य से रह रहा था। 21 मई को वह रहस्यमय ढंग से किछौछा दरगाह से गायब हो गया। गायब जायरीन इब्राहिम देवान के परिजन बहुत पढ़े-लिखे नहीं है। इसलिए यह परिजन स्थानीय लोगों की मदद से अपने लड़के की गुमशुदगी का इश्तेहार, हैंड बिल किछौछा दरगाह, बसखारी समेत अन्य इलाकों में चस्पा कर रहा है। परिजनों ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले में बसखारी थाने में गुमशुदगी के लिए तहरीर दी जाएगी।