अंबेडकरनगर। 09 जून 2023
प्रसव पीड़ा होते ही 102 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के जरिए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया जा रहा था। इस दौरान चलती हुई 102 एम्बुलेंस गाड़ी में महिला ने एक शिशु को जन्म दिया।
बसखारी ब्लॉक की ग्राम डड़ियवा निवासी सीमा पत्नी रोहित को अचानक प्रसव पीड़ा शुरु होने पर परिजनों ने तुरंत 102 एम्बुलेंस को कॉल किया । सूचना मिलते ही एम्बुलेंस टीम तुरंत केस टेक अप के लिए निकली। जब एंबुलेंस टीम मरीज़ को लेकर सीएचसी बसखारी आ रही थी तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ जाने के कारण एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी सर्वेश मौर्या और पायलट विकेश पाण्डेय ने समझदारी का परिचय देते हुए एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा व बच्चा दोनो को सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया। सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय ने बताया कि उक्त महिला ने एक बच्ची को एंबुलेंस में जन्म दिया है। दोनों स्वस्थ हैं। दोंनों की सीएचसी में निगरानी पर रखा गया है।