अंबेडकरनगर। 02 नवंबर, 2024
प्रकाश पर्व दिपावली के दिन से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में 40 दिवसीय अगहन मेले की शुरुआत हो चुकी है। मेले में प्रदेश के कई जनपदों के भारी संख्या में आए हुए जायरीन सहभागिता कर रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप मेले में काफी चहल-पहल व रौनक देखी जा रही है।
नवगठित इंतेजामियां कमेटी के सदस्य सै. अकील अशरफ की अगुआई में तीन सदस्यीय टीम ने मेले की शुरुआत के दौरान ऐतिहासिक मलंग गेट, चूड़ी गली, पवित्र तालाब नीर शरीफ के जाने वाले मार्गों पर चूने के छिड़काव के साथ ही बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया। सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी का कहना है कि इंतेजामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ अपनी व्यस्तता के चलते दरगाह कमेटी को समय दे नहीं पा रहे थे। जिसके कारण पुरानी इंतेजामिया कमेटी को भंग कर नई इंतेजामिया कमेटी का गठन करना पड़ा।
