अंबेडकरनगर। 25 जून, 2025
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह की इंतेजामिया कमेटी के नई अंतरिम प्रबंधकीय व्यवस्था से देश भर के जायरीनों को सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में पूर्व की अपेक्षा इन दिनों काफी परिवर्तन व सुधार देखने को मिल रहा है। भविष्य में यदि इस नई प्रबंधकीय व्यवस्था ने अपने दायित्वों व जिम्मेदारियों का निर्वहन इसी तरह जारी रखा तो दरगाह की बहुत सारी समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी।
कमेटी की नई प्रबंधकीय व्यवस्था ने सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के मजार मुबारक ( समाधि ) वाले स्थान पर दो-दो टन के चार एसी लगवाई है। एसी लगने से दर्शन करने आ रहे देश भर के जायरीन काफी राहत महसूस कर रहे हैं। खास बात यह है कि दरगाह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक के दौरान सज्जादानशीन जिस चबूतरे पर रस्मे गागर अदा करते हैं। धक्कामुक्की से बचने लिए नई प्रबंधकीय व्यवस्था ने इस चबूतरे का नए सिरे से निर्माण कराकर उसे चौड़ा करवा दिया है। 24 घंटे दरगाह में बिजली की माकूल व्यवस्था रहे इसके लिए 25 किलोवाट का नया सोलर पैनल भी लगवाने की कवायद की जा रही है। एक मोहर्रम से 30 मोहर्रम तक यानी मोहर्रम और वार्षिक उर्स मेले के दौरान दरगाह कैंपस में तीन शिफ्टों में विशेष साफ-सफाई के लिए 12 सफाईकर्मियों को लगाया गया है।
