अंबेडकरनगर। 11 सितंबर, 2024
जिले के किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में तैनात सभी स्टाफ/कर्मचारी एक विशेश पोशाक ( यूनिफार्म ) में नजर आएंगे। चेयरमैन ने 27 कर्मचारियों में यूनिफार्म के कपड़े का वितरण किया। उधर, चेयरमैन ने दो वार्डों में करीब 28 लाख की लागत से बनने वाली नाली, इंटरलॉकिंग मार्ग समेत अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
सभासद मोनू निशाद, दस्तगीर अहमद, सभासद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो. कैफ, रामआधार यादव, लालजी सभासद, फरहान खान, लालजी, मयाराम, सुभाश, लालमन समेत अन्य सभासदों की मौजूदगी में चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने बारी-बारी से नगर पंचायत के 27 स्टाफ में यूनिफार्म के कपड़े का वितरण किया। यूनिफार्म के कपड़े मिलने पर कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है। उधर, चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने वार्ड संख्या 13 और वार्ड संख्या 15 समेत दोनों वार्डों में 28 लाख रुपए से बनने वाली नाली व इंटरलाकिंग मार्ग के निर्माण के लिए शिलान्यास किया।