अंबेडकरनगर। 03 सितबर, 2022
जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई युवती के साथ एक दूसरे संप्रदाय के एक युवक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह मामला शनिवार सुबह का है। जब स्थानीय गांव निवासिनी एक युवती शौच के लिए अपने घर से खेत में गई हुई थी। तभी गांव का एक युवक उसे दबोच लिया और छेड़खानी करने लगा। इसके बाद युवती के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी युवक मोहर्रम को पकड़ कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवक मोहर्रम के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। इस संबंध में कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
