अंबेडकरनगर। 06 अगस्त, 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 638 वें सालाना उर्स के दौरान ड्यूटी में तैनात गृह जनपद समेत गैर जनपद के पुलिसकर्मियों को एसएस हेल्थ सेंटर ( भिदूण रोड बाईपास ) और मखदूम अशरफ हेल्थ सेंटर ( दरगाह शीशा मजार के पास ) के डायरेक्टर सै. नूरूद्दीन अशरफ ने मानवीय संवदेना के आधार पर जलपान कराया। उनकी इस पहल का लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
किछौछा दरगाह में भिदूण रोड बाईपास पर एसएस हेल्थ सेंटर तिराहे पर पुलिस चौकी नंबर 4 ( चतुर्थ ) और शीशा मजार के पास चौकी नंबर 3 ( तृतीय ) की स्थापना की गई थी। इन दोनों चौकी व उसके आसपास मेला ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को डायरेक्टर सै. नूरूद्दीन अशरफ ने द्वारा लगातार जलपान की व्यवस्था को जारी रखी गई थी। डायरेक्टर सै. नूरूद्दीन अशरफ बसखारी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान स्व. सै. एनाम अशरफ के पुत्र हैं।