अंबेडकरनगर। 17 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/ अभिषेक शर्मा राहुल
चेहल्लुम, बारह रबीउल अव्वल, दशहरा, दुर्गा पूजा महोत्सव समेत विभिन्न पर्वों के मद्देनजर शनिवार को बसखारी थाने में प्रशासन ने इलाकाई संभं्रात लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। एसडीएम टांडा दीपक वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में असुविधारहित व शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने के लिए गहण मंत्रणा की गई।
एसडीएम टांडा दीपक वर्मा ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही पारंपरिक तौर पर दुर्गा पूजा पंडालों की स्थापना होती रही हो लेकिन इस बार पूजा समितियों को प्रशासन से लिखा-पढ़ी में इसके लिए अनुमति लेनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि फायर बिग्रेड से भी अनुमति लेनी होगी। बल देकर कहा कि प्रतिमाओं का विसर्जन किसी भी दशा में नदी में नहीं होगा। नदी के किनारे विसर्जन स्थल पर प्रशासन के तरफ से गड्ढा खोदवाया जाएगा, उसी में विसर्जन होगा। इस दौरान यह तय किया गया कि विभिन्न पर्वों के दृष्टिगत लटके हुए तारों को सही किया जाएगा। साफ-सफाई के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में ईओ किछौछा मनोज कुमार सिहं, एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र, एसडीओ विद्युत, तंजीमे हक बसखारी के अध्यक्ष मौलाना जहीर हसन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष बसखारी सत्यम सिंघल, ओंकार गुप्त, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा, खलीक अशरफ, फैजान अहमद चांद, लल्लू खादिम, यहिया अशरफ, शुभम गुप्ता, पूर्व प्रधान रामकुमार गुप्ता, कुमैल अहमद, इनाम हुसैन, दिनेश गिरी, रईस खां, जनार्दन गुप्ता, गुरू प्रसाद, अभिषेक गुप्ता, आशू तालिब, प्रधान आसिफ खान, भरतलाल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।