किछौछा/अंबेडकरनगर। 15 अगस्त, 2023
स्टाफ रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल की कलम से
स्थानीय सररस्वती शिशु मंदिर में 77वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत किछौछा के पूर्व सभासद महेंद्र जायसवाल मौज़ूद रहे।
इसके पूर्व विद्यालय पहुँचने पर प्रबंधक मिथिलेश जायसवाल ने पुष्प गुच्छ देकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष ने झंडा फहरा कर इस वर्ष के कार्यक्रमो की शुरुआत की। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से सराबोर गीत,प्रहसन, नाटक की मनमोहक प्रस्तुति ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने कहा कि देश इस समय आज़ादी का अमृत काल मना रहा है। आने वाले वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में छात्रों का भी योगदान रहेगा। पूर्व मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय जिससे छात्रों में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना और जागृत हो।कार्यक्रम में पुष्पा वर्मा,नीतू वर्मा,मनीषा यादव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राम मिलन मौर्य ने किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रबंध समिति की ओर से सतीश जायसवाल ने अतिथियों, अभिभावको,अध्यापको,के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।