अंबेडकरनगर। 19 अप्रैल, 2021
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को डा़ बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर मंे कोविड-19 महामारी बचाव हेतु सुश्री प्रिंयका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया।
प्राधिकरण सचिव, सुश्री प्रिंयका सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि गरीब, असहाय, एवम जरूरतमन्द व्यक्तियों को विधिक सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें दो कर्मचारीगण इशरतुल्लाह अंसारी, प्रदीप कुमार, कनिष्ठ लिपिक को नियुक्त किया गया है जो नियमित रूप से हेल्प डेस्क में बैठेंगे। इशरतुल्लाह अंसारी का मोबाइल नम्बर 9580091328 व प्रदीप कुमार का मोबाइल नम्बर 9628706431 है। सचिव महोदया द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 का लक्षण पाये जाने पर सैम्प्लिंग कराये तथा एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाये रखें।