टाण्डा/अंबेडकरनगर। 08 नवंबर, 2025
तलवापार में सूफी संत हजरत हक़्क़ानी शाह के 251वें उर्स-ए-मुकद्दस पर मज़ारे अक़दस पर पहुँच कर मुसाब अजीम ने चादरपोशी और गुलपोशी की। इस मौके पर उन्होंने टांडा विधानसभा समेत पूरे मुल्क़ में अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट मिले, इसके लिए भी मुसाब अजीम ने खास दुआएं मांगी। मुसाब अज़ीम के पिता पूर्व विधायक स्व. अजीमुलहक पहलवान भी अपनी हयाते ज़िंदगी मे हर साल उर्स के मौके पर हाज़िरी देते हुए चले आ रहे थे। उस परम्परा को मुसाब अज़ीम ने बखूबी निभाया। उर्स मुबारक के मौके पर क्षेत्र की जनता और आस्ताने से लगाव रखने वाले लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान मुसाब अजीम के साथ मे सदर हाजी मुकर्रबीन साहब, पप्पूहाजी, रईश अंसारी, मक्की, दस्तगीर, अहमद मियाँ, तौफीक, परवेज अख्तर व अन्य लोग शामिल रहे।








































