अंबेडकरनगर। 14 नवंबर, 2025
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर इन दिनों अगहन मेला पूरे शबाब पर है। मेले में वर्तमान समय में विभिन्न जनपदों से करीब 200 की संख्या में प्राइवेट बसों ने डेरा डाल रखा है। वहीं दूसरी ओर वाहनों से अवैध वसूली का मामला भी उठा है। इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी के समक्ष लिखित प्रार्थना पत्र देकर ठेकेदार के तरफ से की जा रही अवैध वसूली को रोकने व उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यजुवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि किछौछा नगर पंचायत की सीमा से बाहर हरैया ग्राम सभा स्थित है। आरोप लगाया कि हरैया बाईपास मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से ठेकेदार चंद्रजीत सिंह पुत्र स्व. रामबखेड़ू के तरफ से अवैध वसूली की जा रही है। पत्र में यह मांग की गई है यह वसूली नियमों के विरुद्ध है क्योंकि दिए गए अनुबंध के अनुसार वसूली केवल टैक्सी स्टैंड एवं निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही की जा सकती है। किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा क्षेत्र से बाहर किसी भी स्थान से वाहनों से अवैध वसूली नहीं की जा सकती। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार ने बताया कि जिलाधिकारी से की गई हरैया बाईपास मार्ग से अवैध वसूली की शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में उन्होंने ठेकेदार चंद्रजीत को नोटिस जारी किया है। ठेकेदार का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









































