अंबेडकरनगर। 19 दिसंबर, 2021 ( सिटी रिपोर्टर राहुल शर्मा अभिषेक )
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह पर सलमानी समाज के लोगों ने यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद की अगुआई में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ा कर दुआएं मांगी।
हर साल की तरह इस वर्ष भी सलमानी समाज के लोगों ने चादर चढ़ाने के साथ ही अकीदत के फूल गुलाब व खुशबू के तौर पर इत्र पेश किया और मुल्क की खुशहाली, राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए सामूहिक रूप से दुआएं मांगी। किछौछा दरगाह में हुई चादरपोशी में यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद रईस, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शफीक, पप्पू इमरान, रेहान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद माशूख, मोहम्मद तुफैल, मोहम्म नदीम, मोहम्मद दिलशाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।