अंबेडकरनगर। 28 जनवरी, 2023
वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट
टांडा के डीएवी एकेडमी, मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज का गणतंत्र दिवस पर प्रयास रहा कि जन भागीदारी सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन बाल मेले का आयोजन डीएवी एकेडमी विद्यालय परिसर में किया गया। इसमें उमड़ी भीड़ से प्रसन्न डीएवी एकेडमी के प्रबंधक आनंद आर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की कड़ी में लगाए गए बाल मेले में जनभागीदारी ने यह साबित कर दिया कि आजादी का जश्न मनाने वालों की कमी नहीं है।
शनिवार को डीएवी एकेडमी परिसर में बाल मेला आयोजन करके गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त दोनों विद्यालय के प्रबंधक आनंद आर्य का कहना है कि गणतंत्र दिवस को इस बार काफी धूमधाम से मनाया गया। इस बार दोनों विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए। कार्यक्रम का समापन डीएवी एकेडमी परिसर में मेले के आयोजन से हुआ। मेले का उद्घाटन करते हुए डीएवी एकेडमी के प्रबंधक आनंद आर्य ने कहा कि मेले का उद्देश्य बच्चों के अंदर व्यवसाई कौशल और आत्मनिर्भर बनाना था। बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज व डीएवी अकैडमी विद्यालय में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति की।
शनिवार को डीएवी एकेडमी परिसर में लगे मेले में विभिन्न तरह के स्टाल छात्र-छात्राओं ने लगाए जिसमें ड्रॉप द बॉल डॉट गेम क्राइम इन दीवाल शूटिंग आदि खेलों के साथ-साथ स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का आनंद भी बच्चों ,अभिभावकों ने लिया। मेला आयोजन में शामिल होने के लिए टांडा वासी उमड़े पड़े। रंग-बिरंगे सजावट के स्टालों में धूम मची रही। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों व मेला आयोजन की सफलता के लिए डीएवी अकैडमी प्रधानाचार्य अशोक पांडेय व मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि कला का प्रयास काफी सराहनीय रहा। गणतंत्र दिवस के पहले दिन के कार्यक्रम में ध्वजारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रम दूसरे दिन छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता तीसरे दिन बाल मेले का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया गया। बाल मेले को सुसज्जित बनाने में डीएवी एकेडमी के प्रधानाचार्य अशोक पांडे की काफी सराहना की जा रही है। पूरा कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू मिश्रीलाल आर्य जी के पुत्र आनंद आर्य जी की उपस्थिति व अध्यक्षता में किया गया।