अंबेडकरनगर। 04 जनवरी, 2023
जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला में मीरानपुरा में स्थित एक मंदिर से भगवान शिव का अरघा पिंड समेत गायब हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला में मीरानपुरा में एक पुश्तैनी मंदिर है। मंदिर में भगवान शिव का अरघा और देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। 3 जनवरी की शाम करीब 05.00 बजे सुनील कुमार जायसवाल जब मंदिर में आरती पूजा करने के लिए गए तो वहां देखा कि भगवान शिव का अरघा मय पिंडी गायब है। इसके उपरांत घटना की सूचना टांडा कोतवाली को दी गई। वहां के लोगों ने भगवान शिव का अरघा मय पिंड के काफी तलाश किया परंतु सफलता नहीं मिली। इस मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है
