अंबेडकरनगर। 19 जुलाई, 2020
विवादास्पद फिल्म मुहम्मद द मैसंेजर आॅफ गाॅड का मामला
किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था कादरिया अशरफिया के प्रेसीडेंट सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी विवादास्पद फिल्म मुहम्मद द मैसंेजर आॅफ गाॅड को लेकर बेहद आहत व नाराज हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मुलाकात कर फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगाने की मांग की है।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने रजा एकेडमी के चेयरपर्सन अल्हाज सै. नूरी साहब व इब्राहिम ताई समेत अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 15 जुलाई को कार्यालय गृह मंत्रालय ( मुंबई ) में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक, मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह व अन्य की मौजूदगी में गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिलकर पूरे महाराष्ट्र में विवादास्पद फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने तथा विधिक कार्रवाई की मांग की है। इस पर गृह मंत्री श्री देशमुख ने पूरे महाराष्ट्र में फिल्म के प्रसारण पर बैन लगाने व संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है तथा साथ ही पूरे देश में फिल्म के प्रदर्शन रोकने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही है। मुंबई से दूरभाष पर सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने हिन्दुस्तान को बताया कि वहां के गृह मंत्री के आग्रह पर उन्होंने महाराष्ट्र में विवादास्पद फिल्म के विरोध में प्रस्तावित रास्ता रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया है। उधर, सज्जादानशाीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ की इस पहल का आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सै. फैजान अहमद चांद, शादाब हैदर, खलीक अशरफ, कमाल अशरफ किछौछा दरगाह से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।