अंबेडरनगर। 26 सितंबर, 2021
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से जुड़ी करीब 200 से अधिक आशा संगिनी एवं आशा बहुओं को पिछले कई माह से पारिश्रमिक का भुगतान न मिलने से अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लाक अध्यक्ष की अगुआई में शनिवार को आशा संगिनी एवं आशा बहुओं ने अस्पताल अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए आशा संगिनी एवं आशा बहुओं ने 29 सितंबर तक पारिश्रमिक का भुगतान न होने पर 30 सितंबर को सीएचसी बसखारी का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ब्लाक अध्यक्ष विमला देवी की अगुआई में उर्मिला देवी, संगीता, सुनीता, मानती, साधना, पुष्पा, उर्मिला यादव, गीता यादव, कमलावती, श्यामा, आशा देवी, राजपत्ती, शकुंतला, शशिकला, प्रतीभा, रूमा गुप्ता, लालमनी, प्रमिला यादव समेत दर्जनों आशा संगिनी व आशा बहुओं के तरफ से हत्ताक्षरित ज्ञापन शनिवार को सीएचसी बसखारी के अधीक्षक डा. विजय बहादुर को सौंपा गया है। खास बात यह है कि सीएचसी के अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में सीएचसी अधीक्षक डा. विजय बहादुर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ज्ञापन में यह कहा गया है कि यदि सीएचसी के अधीक्षक के तरफ से पिछले कई माह का वेतन नहीं रोका गया है तो इस संबंध में नोटिस चस्पा कर दें। उधर, अधीक्षक डा. विजय बहादुर से इस मामले में पूछे जाने पर साफ-साफ कुछ नहीं बताया उल्टे उन्होंने फोन भी काट दिया है।