अंबेडकरनगर। 04 दिसंबर, 2025
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में खानकाहे अशरफिया गुलशने रजा में सूफी बुजुर्ग सै. मोहम्मद रजा का 25 वां दो दिवसीय सालाना उर्स बहुत ही खुशनुमा माहौल में सूफी सै. उस्मान की सरपरस्ती में मनाया गया। इस मौके पर जानशीन/उत्तराधिकारी मौलाना व एडवोकेट सै. इरफान किछौछवी ने उर्स में आए हुए जायरीनों, अकीदतमंदों, मुल्क की खुशहाली व विश्व शांति के लिए खास दुआएं मांगी।
चीफ गेस्ट के तौर पर उप्र राज्य सूचना आयुक्त नदीम अहमद ने फीता काट कर उर्स का आगाज किया। उर्स के प्रथम दिन सुबह की नमाज के बाद पहले कुरआनख्वानी हुई। उर्स में आए हुए जायरीनों, इलाकाई लोगों के लिए दोपहर में लंगरे आम का आयोजन हुआ। हाफिज व कारी इफ्तेखार के कुरआन शरीफ की तिलावत से वार्षिक उर्स की रात में विशेष जलसे की शुरुआत हुई। जैनुल आबेदीन कानपुरी, हेलाल टांडवी, अशफाक राही, सै. मोहम्मद अब्दुल्लाह समेत अन्य शायरों व नातखांओं ने नबी की शान में नातिया कलाम व वली की शान में मनकबत पेश किया। उर्स के दूसरे दिन भी कुरआनख्वानी हुई व लंगरे आम का आयोजन हुआ। रात में विशेष सूफी फकीरी कव्वाली महफिले समा का आयोजन हुआ। कुल शरीफ हुई। सूफी बुजुर्ग सै. मोहम्मद रजा के 25वें ( सिल्वरजुबली ) सालाना उर्स के आखिरी दिन जानशीन मौलाना व एडवोकेट सै. इरफान किछौछवी ने जायरीनों, अकीदतमंदों, देश की खुशहाली, पूरे विश्व में अमन व चैन के लिए खास दुआएं मांगी। दो दिवसीय उर्स के दौरान फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन हुआ। उर्स के सभी कार्यक्रमों में अल जामियातुल अशरफिया मुबारकपुर के सरवराहे आला अब्दुल हफीज साहब, प्रिंसिपल मुफ्ती बदरे आलम, मौलाना नईमे मिल्लत, मौलाना रिजवान अजहरी, अब्दुल मुस्तफा अजहरी, एमएलसी अंगद सिंह, मुफ्ती इरशाद, हाजी मोहम्मद फैय्याज, मोहम्मद अलीम, सै. मोइन अशरफ समेत अन्य लोग मोजूद रहे।








































