अंबेडकरनगर। 21 फरवरी, 2023
हिन्दी-उर्दू अदबी दर्शन ( उप्र ) व टीएन पीजी कालेज के संयुक्त तत्वाधान में 26 फरवरी ( रविवार ) को दोपहर 12.30 बजे जिले के टांडा तहसील क्षेत्र में स्थित टीएन पीजी कालेज में जंग-ए-आजादी में उर्दू का किरदार शीर्षक से एक सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम को यादगार व सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
अध्यक्ष दीदार बस्तवी तथा सरंक्षक एडवोकेट/पत्रकार जावेद सिद्दीकी ने बताया कि सचिव तनवीर जलालपुरी के संयोजकत्व में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. उर्फी फैजाबादी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उर्दू राब्ता कमेटी करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. शफीक अशरफी उर्दू विभागध्यक्ष ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय लखनऊ, सेवानिवृत्त डिप्टी फूड कमिश्नर सै. मो. अहमद, समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, डा. जहीर अहमद विभागध्यक्ष सर्जरी राजकीय मेडिकल कालेज, एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी के प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद, टीएन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. रमेश त्रिपाठी, डा. मो. नसीम खां पूर्व उर्दू विभागध्यक्ष बीबीडी पीजी कालेज, मसूद अंसारी पीईएस संतकबीरनगर समेत अन्य अतिथिगण में कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।