अंबेडकरनगर। 06 अप्रैल, 2023
जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई ने सल्फास की गोली खाकर जान दे दी । यह अप्रत्याशित घटना भीटी थाना क्षेत्र के पहुंती गांव का है ।
भीटी ब्लाक क्षेत्र के उक्त गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. दीपक तिवारी के छोटे भाई आलोक तिवारी ( 34 वर्ष ) बुधवार शाम को करीब 8ः00 बजे घर से कुछ दूरी पर सल्फास खा लिया।
हालत बिगड़ने पर वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को सारी बात बताई। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस ( 108 ) से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पहुंचाया गया । जहां से हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । गंभीर अवस्था में उसें पीजीआई टांडा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आलोक तिवारी ने सल्फास की गोली क्यों खायी, इसके कारण क्या थे, अभी यह पता नहीं लग पाया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी बेहोश हो गई। रात में ही परिजन शव लेकर गांव पहुंच गए। गुरुवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।
