अंबेडकरनगर। 05 अप्रैल, 2023
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम पटना मुबारकपुर में बीती रात एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट की गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान विपक्षियों ने एक राय होकर एक पक्की दीवार को भी गिरा दिया। इस मामले में बसखारी पुलिस ने सात नामजद और दर्जनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, सामान क्षतिग्रस्त करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि संजीव पटेल पुत्र त्रिभुवन वर्मा और गांव के ही एक होमगार्ड संतोष कुमार के बीच काफी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पिछले 40 वर्षों से दीवानी न्यायालय में एक मुकदमा भी विचाराधीन था। इधर हाल के दिनों में यह दीवानी मुकदमा संजीव पटेल जीते हैं। मुकदमा हारने से संतोष कुमार खुन्नस खाए हुए थे। दर्ज एफआईआर के मुताबिक बीती रात संतोष कुमार के साजिश से ही संजीव पटेल के घर समूह बनाकर दर्जनों लोग जा धमके। आरोप है कि इस दौरान संजीव पटेल की भाभी शकुंतला पत्नी राजीव कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया तथा परिवार के कई अन्य लोगों को भी बहुत मारा-पीटा गया है और 9 फीट ऊंची दीवार को भी गिरा दिया गया।
इस मामले में संजीव पटेल की तहरीर पर पुलिस ने होमगार्ड संतोष कुमार पुत्र अज्ञात, हरिओम पुत्र राम आशीष, प्रीति पुत्री रामाशीष, प्रीति पत्नी संतोष कुमार, इंद्रावती वर्मा पत्नी राम आशीष वर्मा, हरिश्चंद्र यादव पुत्र अज्ञात सभी निवासी ग्राम पटना मुबारकपुर, मंगलम पुत्र अज्ञात निवासी जमऊपुर समेत सात नामजद और दर्जनों अज्ञात आरोपियों खिलाफ बसखारी पुलिस ने बलवा, घर में घुसकर मारपीट करने समेत आधा दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के उपरांत इस मामले में विवेचना की जा रही है।