अंबेडकरनगर। 04 जून, 2021
खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे राह से भटक गए और अपने घर से काफी दूर जा पहुंचे। घर का रास्ता न समझ आने पर एक स्थान पर यह दोनों मासूम बच्चे बिलख कर रोने लगे। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम हरकत में आई। काफी मेहनत व मशक्कत के बाद इस पुलिस टीम ने बिछड़े हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया और उन्हें सुपुर्द किया।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के कश्मीरिया चैराहा निवासी दो सगे भाई सुहेल और इस्माइल जिनकी उम्र क्रमशः करीब 3 और 4 वर्ष है। खेलते-खेलते यह दोनों मासूम बच्चे रास्ता भूल गए और भटक कर चिंतौरा के पास जा पहुंचे। यह वाक्या है, 2 जून की रात करीब 10.30 बजे का। एक स्थानीय व्यक्ति ने डायल 112 पीआरवी संख्या 1669 को सूचना दी। इसके उपरांत कमांडर/ कांस्टेबल आलोक वैश्य, सब कमांडर महिला कांस्टेबल निहारिका, सब कमांडर महिला कांस्टेबल कविता और पायलट/चालक होमगार्ड देवराज गौड़ समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डायल 112 पुलिस टीम ने इन बच्चों को लेकर चिंतौरा बाजार व आसपास के क्षेत्रों में इनके परिजनों का पता लगाने के लिए काफी तलाश किया। पुलिस टीम ने पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंस भी करवाया। आखिरकार डायल 112 पुलिस टीम को कामयाबी मिल ही गई। पुलिस टीम ने टांडा कोतवाली क्षेत्र के कश्मीरिया चैराहा पहुंच कर मासूम बच्चे सुहेल और इस्माइल को उनके पिता तौफीक को सुपुर्द किया। पिता तौफीक ने बताया कि यह दोनों मासूम बच्चे उनके पुत्र हैं और सगे भाई भी हैं। खेलते-खेलते यह दोनों बच्चे बिछड़ कर कहीं दूर चले गए थे। फिलहाल इन दो मासूम बिछड़े हुए नौनिहालों को उनके परिजनों को सौंपने पर डायल 112 पीआरबी संख्या 1669 की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।