अंबेडकरनगर। 24 जुलाई, 2025
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 639वें सालाना उर्स के मुख्य दिवस गुरुवार शाम को पुनः सज्जादानशीन सै. शाह मोहिउद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी खिरका मुबारक पहनकर उर्स की रसूमात अदायगी की। वे हजरत मखदूम साहब का सैकड़ों साल पुराना खिरका-ए-मुबारक पहन कर, सर पर प्राचीन टोपी लगा कर व हाथ में ऐतिहासिक छड़ी मुबारक लेकर दरगाह के आस्ताने पर आए हुए थे।

इस मौके पर संदलपोशी हुई व रस्मे गागर भी अदा किया गया। आस्ताने के बाद सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ खिरका मुबारक समेत अन्य वस्तुओं को पहन कर लहदखाने में भी गए। यहां पर शिजराख्वानी हुई और दुआएं मांगी गई। पूर्व सज्जदानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के पुत्र सै. मोहामिद अशरफ ने आस्ताने पर व लहदखाने में उर्स में आए हुए देश भर के जायरीनों, हिन्दुस्तान की खुशहाली व विश्व शांति के लिए दुआएं मांगी। खिरकापोशी के दौरान यहां अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन और सभी फोकरा सज्जादानशीन का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया। आस्ताने पर मेराज अशरफ एडवोकेट व नौशाद खां अशरफी ने अच्छी तकरीरें की। आस्ताने पर देर रात तक हुए महफिले समा ( सूफी कव्वाली ) में सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ शामिल हुए।
,उर्स के सबसे महत्वपूर्ण दिवस 28 मोहर्रम की रसूमात की अदायगी में उप्र सरकार में राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी, किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता, सै. फैजान अहमद चांद मियां, सै. खलीक अशरफ, एआईसीसी सदस्य मेराजुद्दीन किछौछवी, मेराज अशरफ एडवोकेट, सै. अजीज अशरफ, सै. जामी, माहे आलम खादिम फहद अशरफ, मिनहाज अशरफ, सै. सैफ, अल्हाज सै. अकील अशरफ, अयाज खान, जोहेब खान, फिरोज खान, सपा नेता रईस टांडा, एसएम शब्बू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
राज्यमंत्री दानिश ने कहा, मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगने यहां आया हूं
अंबेडकरनगर। उप्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी खिरकापोशी की रस्म में सहभागिता की। इस मौके पर राज्यमंत्री ने सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के मजार मुबारक की जियारत की और चादर भी चढ़ाई। राज्यमंत्री के सिर पर दरगाह की चादर की पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। दरगाह के आस्ताने पर अपने संबोंधन में राज्यमंत्री श्री अंसारी ने कहा कि मै, इस दरगाह पर देश की तरक्की, खुशहाली व बेराजगार युवकों को रोगजार मिले इसके लिए दुआएं मांगने आया हूं। राज्यमंत्री ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए दो बार अस्सलाम अलयकुम कहा, भीड़ ने जोरदार आवाज में वालेकुम अस्सलाम कहकर सलाम का जवाब दिया।
एडीएम, एएसपी समेत अन्य अहलकार कैंप किए रहे : उर्स के सबसे महत्वपूर्ण दिवस गुरुवार को खिरकापोशी के दौरान अपर जिलाधिकारी ( वित्त एंव राजस्व ) सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार, सीओ सिटी नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अहलकार दरगाह में कैंप किए रहे।












































