किछौछा दरगाह के विकास व सौन्दर्यीकरण में मांगा सहयोग
अंबेडकरनगर। 27 सितंबर, 2020
किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था कादरिया अशरफिया के चेयरपर्सन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने प्रदेश की राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने इस दरगाह पर देशभर से आने वाले जायरीनों को और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गवर्नर से आग्रह किया है। किछौछा दरगाह के विकास व सौन्दर्यीकरण के क्रम में उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने एडवोकेेट निजाम अशरफ, मौलाना जामी अशरफ व गुलामें मुस्तफा समेत अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ शनिवार देर शाम को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। करीब आधे घंटे तक हुई मुलाकात के दौरान सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने मौजूदा राज्यपाल को यह अवगत कराया कि इसके पहले कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन गवर्नर राम नाईक से हुई उनकी भेंट व अनुरोध के बाद किछौछा दरगाह के सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़ 45 लाख का धन अवमुक्त हुआ था। जारी धनराशि से दरगाह के तालाब के तट पर पत्थर, ग्रिल लगाने के साथ अन्य कार्य हुुए। उन्होंने वर्तमान राज्यपाल को जानकारी दी कि किछौछा दरगाह शरीफ में देश के विभिन्न क्षेत्रों से हिन्दू-मुस्लिम समेत अन्य संप्रदायों के करीब 75 प्रतिशत गरीब व आर्थिक तंगी के शिकार जायरीनांे का आवागमन होता है। ऐसे मे किछौछा दरगाह मे बड़े पैमाने पर पानी, बिजली, साफ-सफाई, रैन बसेरा व चिकित्सा सुविधा समेत अन्य मुख्य सुविधाएं मुहैया कराए जानेे की नितान्त आवश्यकता है। इस पर राज्यपाल ने उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उधर, सज्जादानशीन की इस पहल का मोहम्मद अशरफ उर्फ बड़े बाबू पीरजादगान कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, लतीफ अंसारी समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया है।