अंबेडकरनगर। 30 नवंबर, 2025
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के बसखारी स्थित एसबी नेशनल इंटर कालेज में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की पहल पर सै. फैजान अहमद चांद के संयोजकत्व में “ एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के नाम ” ऑल इंडिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ। शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह पांच बजे तक हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता खाड़ी देश यूएई के दुबई मुशायरे के संस्थापक/आयोजक सलाहुद्दीन किछौछवी ने अध्यक्षता की व डा. नदीम फर्रुक दिल्ली ने संचालन किया।

आए हुए अतिथियों ने समा रोशन ( द्वीप प्रज्जवलित ) कर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का शुभारंभ किया। अंतराष्ट्रीय शायरा शबीना अदीब ने मुल्क हिन्दुस्तान की शान में “ ये वतन मेरा वतन, सारे संसार ख्वाबों का चमन, कोई नहीं जैसा है अपना वतन ” की गजब की शायरी पेश की। उन्होंने तरन्नुम में खास शैली में गजल पढकर खूब वाहवाहियां लूटीं। राजस्थान कोटा के इंटरनेशनल शायर कुंवर जावेद के अशआर “ नफरतों के दौर में ईमान पीछे रह गया, छा गया शैतान और इंसान पीछे रह गया को खूब सराहा गया। मशहूर शायर जौहर कानपुरी ने कलाम पढ़ा कि “ जिंदगी उसकी इनायत है संभालो उसको, अब तास्सुफ के अंधेरे से निकालो इसको ”। बॉलीवुड के गीतकार, लेखक व अंतराष्ट्रीय शायर शकील आजमी मुंबई ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में बेहतरीन शायरी पढ़कर व रामायण के पात्रों पर विशेष कविता की पंक्तियां पढ़कर महफिल लूट ली। उन्होंने जब अशआर पढ़ा कि “ जी गया आह का लगा हुआ शख्स, बद्दोवा को फकीर ने मारा ”। उपस्थित लोग खुशी से आह और वाह कहते हुए नजर आए। ठीक इसी तरह हसन सोनभद्रवी, भूषण त्यागी बनारस, रुबीना अयाज लखनऊ, चांदनी पांडेय कानपुर, जहाज देवबंदवी, विभा शुक्ला बनारस, बिहारी लाल अंबर प्रयागराज, विभा सिंह सोनभद्र, शादाब आजमी आजमगढ़, डा. हसन सईद जलालपुरी समेत देश के विभिन्न प्रांतों के नामचीन शायरों, कवियों, कवियत्रियों, रचनाकारों, गजलकारों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। विधायक राममूर्ति वर्मा, सै. फैजान अहमद चांद कांग्रेस नेता मेराजुद्दीन किछौछवी, प्रधानाचार्य शकील अहमद खान, डा. एपी चतुर्वेदी, मुसाब अजीम, सै. खलीक अशरफ, सुनील वर्मा, फैजान खान, दबीर शाह, अजय पांडेय, डा. शोएब अख्तर, दस्तगीर अहमद, मेराज अहमद, जोहेब खान फहद अशरफ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

बजरंगी भाईजन समेत पांच हस्तियों को मिला शान-ए-अवध सम्मान
एसबी नेशनल इंटर कालेज में ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरे के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच विभूतियों को शान-ए-अवध सम्मान से नवाजा गया। खाड़ी देशों समेत अन्य देशों में बिछड़े हुए भारतीय लोगों को मिलाने व अन्य सहायता उपलब्ध करा रहे समाजसेवी डा. सै. आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान को इस सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा अशफाक उल्लाह खां मेमोरियल संस्थान फैजाबाद/अयोध्या के निदेशक सूर्यकांत पांडेय, पॉलिटिकल सांइस के प्रवक्ता पदमाकर वर्मा, शकील अहमद खां आजमगढ़ ( पुल वाले ), रामजी विश्वकर्मा समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
युवाओं को खास नसीहत दे गया मुशायरा
एसबी नेशनल इंटर कालेज में हुए ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरे ने क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया। गंगा जमुनी तहजीब की डोर को और मजबूत करने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को साथ-साथ जीने और मरने के लिए प्रेरित किया। मशहूर संचालनकर्ता ( नाजिम ) डा. नदीम फर्रुक दिल्ली ने शायरी के माध्यम से बार-बार अपने संबोधन में खास कर युवाओं को मूलमंत्र दिया कि इस मुशायरे को सुन कर यह प्रण ले लें कि अपनी मां-बाप की खिदमत वे करते रहेंगे और जीवन को सफल बनाने के लिए उनसे दुआएं ( आशीर्वाद ) लेते रहेंगे। यदि युवाओं ने ऐसा प्रण नहीं लिया तो फिर मुशायरे का आयोजन ही बेमानी है।








































