अंबेडकरनगर। 04 फरवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अकबरपुर रोड पर बसखारी ग्राउंड पर मंगलवार से क्रिकेट प्रतियोगिता प्रीमियर लीग प्रारंभ होने जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कई जनपदों की टीमें सहभागिता करेंगी।
खास बात यह है कि अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह संरक्षक बनाए गए हैं। आले मुस्तफा छोटे बाबू अध्यक्ष, फिरोज अहमद सिद्दीकी व मो. उबैद खान उपाध्यक्ष, एहतेशाम खान व अशरफ अंसारी कोषाध्यक्ष मैनेजर नदीम खान, मो. शोएब उर्फ शब्बू, फैज खान व अमन कसौधन को सचिव बनाए गए हैं। सै. फैजान अहमद चांद, मौलाना कासिम, फजलुल्लाह खान उर्फ लल्लू खादिम, रामकुमार गुप्त, विकास यादव, नईम अशरफ, यहिया अशरफ अन्य लोग सहसंरक्षक बनाए गए हैं।
बताया गया कि विजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार ( 1,21000 ) और उपविजेता टीम को एकसठ हजार रुपए ( 61,000 ) रुपए प्रदान किए जाएंगे। मैन ऑफ दॅ सीरिज को 11,000 रुपए व फाइनल मैच के मैन ऑफ दॅ मैच खिलाड़ी को 2100 रुपए नगद प्रदान किए जाएंगे।