अंबेडकरनगर। 26 अप्रैल, 2024
अमित दुबे
आईआईटी मेन्स 2024 के परिणामो मे सिग्मा ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है। संस्था के छात्र एरिस पटेल पुत्र राम जी वर्मा निवासी पयागपुर ने 99.19 एंव सूर्याश बंका पुत्र पीयूष बंका निवासी शहजादपुर ने 98.59 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए । बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावको अपनी संस्था एंव अपने शिक्षको को दिया। संस्था के शिक्षको ने हालो की सफलता पर अपार हर्ष एव शुभकामनाएं व्यक्त किए । संस्था के प्रबंधक संतोष चौधरी ने छात्रों को शुभकामनाए दीं एवं कहा कि सफलता कभी संसाधनो की मोहताज नहीं होती बल्कि सफलता केवल सही दिशा में निरंतर किए गये मेहनत का ही परिणाम है। संस्था ने एक बार फिर अपने वादे को पूरा किया एवं अप्रत्याशित सफलता अर्जित की है। उन्होंने संस्था के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया एवं छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।