अंबेडकरनगर। 28 अप्रैल, 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 638 वां दो दिवसीय सालाना गुस्ल मुबारक 16 मई से शुरू होगा। 19 मई को गुस्ल मुबारक के मेले का समापन होगा।
दरगाह के मुतवल्ली व सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने रविवार को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 16 मई अर्थात् गुरुवार रात 9 बजे से आस्ताने पर गुस्ल मुबारक के मद्देनजर विशेष जलसा शुरू होगा। देर रात को जलसे का समापन होते ही 17 मई यानी शुक्रवार की भोर में 40 घड़ा गुलाब व केवड़ा जल से सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के रौजे मुबारक ( समाधि स्थल ) को धोया जाएगा। इसके उपरांत देश भर के जायरीनों में प्रसाद के तौर पर गुस्ल मुबारक का जल वितरण किया जाएगा। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने गुस्ल मुबारक के दौरान किछौछा नगर पचायत से बुनियादी सुविधाएं और मेलार्थी जायरीनों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है। गुस्ल मुबारक के ऐलान के समय जानशीन सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां, शेखू मियां, शोएब अशरफ, सै. फहद अशरफ, जहांगीर अशरफ, अतीक अशरफ, मेहबूब आलम, यहिया अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।