अंबेडकरनगर। 06 मई, 2021
बसखारी ब्लाक के ग्राम पंचायत डोड़ो एदिलपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी मो. आसिफ खान ( 31 वर्ष )ने करीब ढाई सौ वोटों के अंतर से जीत का परचम फहराया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी हरिमोहन यादव को 249 वोटों से हरा दिया है। विजेता बने युवा ग्राम प्रधान मो. आसिफ को डोड़ो एदिलपुर, बसखारी ब्लाक के कई ग्राम पंचायत व किछौछा नगर पंचायत के लोगों के तरफ से बधाई व मुबारकबाद मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।
खास बात यह है कि वर्ष 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मो. आसिफ खान की पत्नी हिना परवीन मात्र करीब 23 वर्ष की उम्र में ही पहली प्रयास में ही डोड़ो एदिलपुर की ग्राम पंचायत से प्रधान निर्वाचित हुईं, जो एक रेकार्ड है। वहीं, दूसरी ओर मो. आसिफ खान ने भी इस बार अपने पहले प्रयास में ही ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं। इस तरह पहले पत्नी और अब पति यानी मो. आसिफ के हाथों ही ग्राम पंचायत डोड़ो एदिलपुर की कमान रहेगी। मो. आसिफ ने कहा कि डोड़ो एदिलपुर की जनता का मै, आभार प्रकट करता हूं। विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं होगा। सबको साथ लेकर चलूंगा। प्रधान निर्वाचित होने पर मो. आसिफ को डा. बदरूज्जमा, सै. फैजान अहमद चांद, मो. सगीर सिद्दीकी, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, मसलहुद्दीन, एडवोकेट रामसागर यादव, कुमैल अहमद सिद्दीकी, अंसार अहमद, अताउल्लाह सिद्दीकी, डा. लालजी, लालमन, सर्वेश शुक्ला, जयसिंह, शहंशाहे आलम, लतीफ अंसारी, फिरोज हैदर, लालमन, रामरतन, अब्दुल मन्नान समेत तमाम लोगों ने मुबारकबाद दिया है।
