अंबेडकरनगर। 24 सितंबर, 2022
किछौछा दरगाह में बार-बार और लगातार अपराध करना एक गैंग को काफी महंगा पड़ा है। पिछले तमाम आपराधिक गतिविधियों और क्रियाकलापों को देखते हुए बसखारी थाना पुलिस ने गैंग लीडर आफताब समेत 4 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का चाबुक चलाया है।
गैंग लीडर आफताब पुत्र जैनुद्दीन निवासी दरगाह रसूलपुर, गैंग का अन्य सदस्य क्रमशः माजिद पुत्र जकी निवासी दरगाह रसूलपुर, मो. आलम उर्फ नजरू शाह पुत्र तहव्वर निवासी दरगाह रसूलपुर और रियाज पुत्र रईस निवासी पूराबजगौती समेत 4 शातिर बदमाशों के खिलाफ बसखारी पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है। बसखारी पुलिस का मानना है कि उपरोक्त चारों शातिर बदमाशों के कारण समाज में भय एवं आतंक व्याप्त है। जनता के लोग इनके भय से पुलिस और न्यायालय को सूचना देने का साहस नहीं कर पाते हैं। इनका स्वच्छंद रहना जनहित में ठीक नहीं है। इनके विरूद्ध गैंग चार्ट नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित नियमानुसार जिला मजिस्ट्रेट अनुमोदित है।
