अंबेडकरनगर। 25 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
ज़िले में रामलीलाओं का दौर शुरू हो गया। गाँव और कस्बे जल्द ही राममय होने लगेंगे।इसी क्रम में करीब 100 वर्ष पुरानी किछौछा रामलीला समिति का रामलीला मंचन कार्यक्रम रविवार से आरम्भ हो गए। दस दिन तक चलने वाले इस समारोह में भगवान श्रीराम विभिन्न लीलाओं सजीव मंचन किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार कसौधन व प्रबंधक साहिल सोनी ने बताया कि रविवार को दिन में रामलीला रंगमंच पर हवन पूजन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात मुकुट पूजन का आयोजन किया जाएगा । रात्रि आठ बजे के बाद नारद मोह व रावण जन्म का मंचन किया जायेगा। प्रबंधक साहिल सोनी ने बताया कि दस दिन तक इस समारोह में स्थानीय कलाकार ही मंचन करेगें। खास बात यह है कि रामलीला मंचन, दुर्गा पूजा महोत्सव, दशहरा समेत विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार कसौधन, प्रबंधक साहिल सोनी, उपाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, प्रेमचंद कसौधन, राकेश कसौधन, प्रतीक कसौधन, अंकित मद्धेशिया, रामप्रकाश भारती समेत अन्य पदाधिकारी जी-जान से जुट गए हैं।