टांडा/अंबेडकरनगर। 11 जुलाई, 2024
जावेद सिद्दीकी एडवोकेट की विशेष रिपोर्ट
गुरुवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह अपनी पूरी टीम व लाव लश्कर के साथ सरयू नदी के पानी से बाढ़ से प्रभावित होने वाले अति संवेदनशील राजस्व ग्राम माझा उल्टहवा के ग्रामीणों के बीच पहुंचे और डेढ़ घंटे तक माझा उल्टहवा में भ्रमण करते हुए बाढ़ की समस्या से रूबरू हुए। जिलाधिकारी ने बाढ़ की समस्याओं को नजदीक से देखा और ग्रामीणों की जुबानी जाना भी, बातचीत में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरयू नदी की बाढ़ से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, प्रशासन हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पानी कितना भी बढ़ जाए, लेकिन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये जाने की जिम्मेदारी निभाने में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। बाढ़ पीड़ितों को हर आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। हर संकट से निपटने की तैयारी प्रशासन ने पहले से ही कर रखी है। माझा उल्टहवा के बाढ़ पीड़ितों से जिला अधिकारी सीधे रूबरू हुए ,उन्होंने माझा उल्ट हवा के ग्राम प्रधान के घर के सामने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को निर्देश दिया की बाढ़ पीड़ित की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। जिलाधिकारी अविनाश सिंह माझा उल्टहवा में ग्रामीणों से जल भराव , कोटेदार से मिलने वाले राशन के संबंध में पशुओं को टीकाकरण के संबंध में जानकारी हासिल किया ग्रामीणों ने सभी में अपनी संतुष्टि बतायी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बातचीत में अवगत कराया कि उन्हें कोटेदार से राशन नियमित तरीके से मिल रहा है। उनके पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है, फिलहाल जल भराव की समस्या अभी आबादी में नहीं है। प्राथमिक विद्यालय में बच्चे अभी पढ़ने जा रहे हैं। जिलाधिकारी के यहां पहुंचने से ग्रामीणों ने काफी राहत महसूस की है। सरयू नदी के लाल खतरे के निशान से ऊपर होने के बावजूद भी ग्रामीणों का मनोबल जिला अधिकारी के वहां जाने से काफी बढ़ गया है। जिलाधिकारी के साथ कई विभागों के आला अफसर के अलावा उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्त तहसीलदार शिव नरेश सिंह, बाढ़ के नोडल अधिकारी फकीरे दास , चिकित्सकों की पूरी टीम ,आपूर्ति विभाग के अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
