अंबेडकरनगर। 29 सितंबर, 2020
अभिषेक शर्मा राहुल/न्यूज फ्लोर संवाददाता
यूपी में दुर्दांत अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का हल्लाबोल अभियान जारी है। जिसके क्रम में मंगलवार को जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में माफिया खान मुबारक का काफी करीबी और क्षेत्र का उसका दाहिना हाथ रेहान पुत्र मुस्ताक निवासी अमोला बुजुर्ग की बेशकीमती करोड़ों की भूमि को प्रशासन ने कुर्क कर दिया।
एसडीएम एवं कई थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव, एसओ नागेंद्र सरोज समेत भारी पुलिस बल जगदीशपुर गांव पहुंचा। यहां माफिया खान मुबारक का बेहद करीबी रेहान पुत्र मुस्ताक की साढ़े 9 विस्वा कीमती भूमि जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए है, उसे कुर्क कर दिया गया। इस मौके पर जेसीबी से जमीन पर लगे पेड़ों को नष्ट किया गया। इस दौरान प्रशासन ने भूमि पर सरकार का नियंत्रण होने संबंधी साइन बोर्ड भी लगा दिया। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि माफिया खान मुबारक के करीबी रेहान की काफी कीमती भूमि को धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया है। यदि कुर्क भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या निर्माण कराने का प्रयास किया गया तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।