अंबेडकरनगर। 01 अक्टूबर 2020
बाल विकास परियोजना बसखारी के तत्वाधान में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वृक्षारोपण के लिए बुधवार को सहजन के वृक्षों का वितरण किया गया। व्लाक प्रमुख बसंतलाल कन्नौजिया, खण्डविकास अधिकारी सविता सिंह, मुख्य सेविका शिवकुमारी वर्मा समेत अन्य ने कार्यक्रम मे सहभागिता की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांे समबोधित करतें हुए कहा कि सहजन का वृक्ष हर प्रकार से उपयोगी है। इस वृक्ष की छाल, पती, फल जड़ मानव सवास्थ्य को निरोगी बनाता है बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आगे कहा कि शुक्रवार दो अक्टूबर महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है। इस दौरान 70 सहजन के पौंधो का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे यूनियन आंगनवाड़ी संघ अध्यक्ष मंगला प्रसाद मिश्र, सविता तिवारी, निर्मला, जयवती सुशीला वर्मा, पुष्पा चन्द्रावती, यासमीन इकबाल समेत अन्य लोग मौजूद रहीं।
