अंबेडकरनगर। 11 अक्तूबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड निषाद नगर मे जय बजरंग दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह एवं आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने शुक्रवार को फीता काट कर उद्घाटन किया।
यहां विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा के पहुंचने पर समिति के पदाधिकारिओं ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा ने कहा कि त्यौहारों को मिल जुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। जगह-जगह हो रही रामलीला मंचन से हमें सीख लेनी चाहिए और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को हमें जमीनी धरातल पर अपनाना चाहिए। दुर्गा पूजा समारोह के शुभारंभ के अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरिकेश प्रजापति, सपा नेता फैजान खां, सपा विस अध्यक्ष संदीप यादव, बसखारी प्रधान संघ अध्यक्ष विजयमणि यादव, पूर्व सभासद फैज खां, उपाध्यक्ष प्रविन्दर, मंत्री जितेंद्र, कोषाध्यक्ष अरुण निषाद, उपकोषाध्यक्ष सूरज प्रजापति, व्यवस्थापक सूरज निषाद, राजकुमार, संदीप निषाद, किशन, उपव्यवस्थापक शिवम निषाद, अंकुर प्रजापति, चंद्रशेखर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
