अंबेडकरनगर। 13 अक्तूबर, 2024
बसखारी कस्बे में मंगलवार से दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरूआत होगी। कस्बे के 15 स्थानों पर मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। 17 अक्तूबर को बसखारी में पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन होगा। विविध कार्यक्रमों के मद्देनजर विभिन्न पूजा समितियों और रामलीला समिति बसखारी की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रहीं हैं।
रामलीला समिति बसखारी के अध्यक्ष राहुल गौड़ ने बताया कि 15 अक्तूबर मंगलवार को कस्बे के 15 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। 16 अक्तूबर को बसखारी सब्जी मंडी उत्तरी पोखरा के निकट रावण वध मेले का आयोजन होगा। 17 अक्तूबर को पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन होगा। रामलीला समिति के संयोजक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि 18 अक्तूबर को जागरण का कार्यक्रम होगा। 19 अक्तूबर को कस्बे के सभी प्रतिमाओं का विसर्जन लंगड़ तीर घाट पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन के बाबत संरक्षक सत्यम सिंघल, महामंत्री गोपालचन्द्र स्वर्णकार समेत अन्य पदाधिकारी युद्ध स्तर पर लगे हुए है।
