अंबेडकरनगर। 09 सितंबर, 2022 ( नौशाद खां अशरफी की कलम से )
जिले के बसखारी कस्बे में सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास से बड़ी शानो-शौकत से अशरफिया सीरत कमेटी की अगुआई में रविवार को 12 रबीउल अव्वल का ऐतिहासिक व यादगार जुलूस निकला। प्रशासन के समक्ष तय हुए समय सीमा के भीतर ही जुलूस के समापन ने एक नई इबारत लिखी। इसके उपरांत ही कस्बे में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। एक ही दिन बारह रबीउल अव्वल का जुलूस निकलने व पूजा पंडालों के कपाट खोले जाने के मद्देनजर बसखारी कस्बे में गजब की हिन्दू-मुस्लिम एकता व गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल कायम होते दिखी।
12 रबीउल अव्वल का बसखारी का जुलूस और इसी दिन बसखारी के विभिन्न पूजा समितियों के पंडालों के कपाट खोले जाने के समय को लेकर बसखारी थाने पर सहमति बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने 30 सितंबर देर शाम को बसखारी पूजा समिति/रामलीला समिति और अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। रविववार सुबह से ही एएसपी संजय राय, एडीएम अशोक कुमार कन्नौजिया, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र इसे अमल में लाने व सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी कस्बे में लगे रहे। 12 रबीउल का जुलूस बसखारी बाजार, पूर्वी चौराहा से होते हुए अंत में ग्राम डोड़ों में पहुंचा। बसखारी व ग्राम डोड़ों का संयुक्त जुलूस मुख्य बाजार, बसखारी चौक होते हुए अंत में दोपहर 1 बजे से पहले ही सज्जादानशीन फखरुद्दीन अशरफ के आवास पर पहुंच कर बहुत ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हो गया। जुलूस को तय समय सीमा के भीतर खत्म करने के लिए सै. फैजान अहमद चांद, हाजी खलीक अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, नफीस अशरफ अशरफीउल जिलानी, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, प्रधान आसिफ खान, ताजियादार एनाम हुसैन, अहमद हुसैन खां जंग बहादुर सभासद जहीन अब्बास, कुमैल अहमद, शहंशाह, नदीम खान, सै. फहद, एडवोकेट सै. महफूजुर्रहमान, सभासद फरहान खान, अशरफ अंसारी समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह से भी काफी शानदार तरीके से 12 रबी उल अव्वल का जुलूस निकाला गया।