अंबेडकरनगर। 24 अक्तूबर, 2023
जिले के दूल्हुपुर के निकट कोरझा-पिंडोरिया में जश्न-ए-फैजाने औलिया कॉन्फ्रेंस नामक विशेष जलसे का आयोजन हुआ। मुफ्ती मोहम्मद अमादुद्दीन की जेरे सदारात और मोहम्मद गुलाम सुब्हानी के संचालन में यह कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ।
मौलाना मुजीब अहमद निजामी कुशीनगर, मो. अख्तर रजा आजमी समेत अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में मुस्लिम समाज के युवाओं से तालीम हासिल करके शिक्षित बनने के लिए अपील की। शायर कुमैल अहमद के लिखे हुए अशआर “ जागे नसीबा तैबा शहर जाना चाहिए, जाकर दरे नबी पे ठहर जाना चाहिए”। भेजे न दुरूद मोहम्मद के नाम पर, शाखों से ऐसे पत्तों को गिर जाना चाहिए।, पढ़िए नमाज इस तरह सरकार ने कहा, सज्दे में रब का जलवा नजर आ जाना चाहिए। “सदके में मुस्तफा के मिलीं सारी नेअमतें, तुझको कुमैल शुक्र बजा लाना चाहिए“ को हकीम इरफान ने पढ़ कर खूब वाहवाहियां लूटीं।
फरहान आजमी, हेलाल टांडवी, अली रजा फैजी किछौछवी, शौक अशरफी जलालपुर, शरीफुल हक सुब्हानी जहांगीरगंज, मोहम्मद अबू हारिस कमर जलालपुरी, मोहम्मद यूनुस जलालपुरी समेत अन्य शायरों व नातखाओं ने भी अपने फन का मुजाहिरा किया। जश्न-ए-फैजाने औलिया कॉन्फ्रेंस मौलाना इरफान किछौछवी, सुल्तान भाई, इब्राहिम खान, अली अहमद, अशरफ अंसारी, हारिस अशरफी, शहाबुद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाकर अली, नौशाद अली, शाह मोहम्मद, आस मोहम्मद, मोहम्मद सलमान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।