अंबेडकरनगर। 24 अक्तूबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से किछौछा नगर में मनाया गया। परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे के दिन 40 फिट रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर रामभक्तों का उत्साह व जुनून देखने लायक था।
इसके पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, मां जानकी सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न अपनी भारी सेना के साथ किछौछा नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अंत में बसखारी-जलालपुर रोड पर स्थित मेला मैदान पहुंचे। इस मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ। रावण की सेना युद्ध मैदान से भाग गई और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर दिया। बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को अग्निवाण मारकर दहन किया गया। थोड़ी ही देर में रावण का 40 फिट का पुतला धू-धू करके जल उठा। रावण के पुतला दहन के समय रामभक्त जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। रावण वध मेले के दौरान हजारों की संख्या में दर्जनों गांव के लोग आए हुए थे। विविध कार्यक्रमों में चेयरमैन किछौछा ओंकार गुप्त, रामलीला समिति के उप संरक्षक सर्वजीत लाल जायसवाल, अध्यक्ष अजीत कसौधन, महामंत्री सीताराम कसौधन, प्रबंधक साहिल सोनी, चंदन जायसवाल, सनी जायसवाल, डा. मनोज श्रीवास्तव, रमेश कसौधन, लालचंद कसौधन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।