अंबेडकरनगर। 15 मार्च, 2022
जिले के किछौछा दरगाह शरीफ मेंं एक नाबालिग बालिका का अपहरण का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। चीख-पुकार मचने पर अपहरणकर्ता अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए। अपहरणकर्ता दो चार पहिया वाहनों से आए हुए थे। पीड़ित परिजनों ने बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
यह मामला 13 मार्च की रात आठ बजे का है। किछौछा दरगाह में शिक्षण संस्था जामे अशरफ के पास दो चार पहिया वाहन क्रमशः यूपी 15 एके 0786 और यूपी 25 एडब्ल्यू 9074 पहले से खड़े थे। मौका मिलते ही वहां वहले से घात लगा कर बैठे वाहन में सवार पहले दो लोग आ धमके। प्रतापगढ़ जिले के थाना पट्टी क्षेत्र के ग्राम उड़ैया डीह निवासिनी रेहानो बानो पत्नी मो. फारूक की 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची सिमरन को अगवा करके उठा लिया गया और वाहन के अंदर जबरन अपहरकर्ता ले जा रहे थे। इस बीच, चीख-पुकार मचने पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। तक जाकर किसी तरह लोगों ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सिमरन को छुड़ाया गया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची और दो अपहरकर्ताओं को अपने साथ थाने ले गई और अपहरकर्ताओं के एक वाहन को भी थाने पर खींच कर ले जाया गया। दूसरा वाहन दरगाह में घटनास्थल पर मौजूद है। इस मामले में बालिका सिमरन की मां के तरफ से सोमवार को बसखारी थाने में तहरीर दी गई है। पीड़ित परिजन इस अप्रत्याशित घटना को लेकर काफी सहमा हुआ है। उधर, एसओ श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि वे पुलिस मीटिंग के सिलसिले में जिला मुख्यालय पर गए हुए थे। मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।