अंबेडकरनगर। 24 सितंबर, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मद्देनजर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत बसखारी ब्लाक के ग्राम मुजाहिदपुर में शनिवार को होमगार्ड विभाग के तत्वाधान में समारोहपूर्वक अमृत महोत्सव विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रधान रामअक्षयवर मौर्य की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन किछौछा नगर पंचायत के नेता ओंकार गुप्ता ने किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रतिनिधि/प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिन गांवों में पंचायत भवन नहीं थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन गांवों में एक ही दिन में पंचायत भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया था जो एक रेकार्ड है। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत ग्राम मुजाहिदपुर में बने अमृत सरोवर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीणों से जल संचयन के लिए अपील भी की। भाजपा जिला प्रतिनिधि श्री उपाध्याय ने अमृत सरोवर के बंधों पर आम, अमरूद, पीपल, गुलमोहर समेत कई प्रकार के प्रजातियों का वृक्षारोपण किया। अमृत महोत्सव समेत विविध कार्यक्रमों में होमगार्ड विभाग के वीओ विनोद कुमार वर्मा, कंपनी कमांडर शिवदास, प्लाटून कमांडर रामयज्ञ दूबे, रनर रामलौटन, होमगार्ड सुनील कुमार, दलसिंगार, रोशनलाल, शिवपूजन, दिनेश चौधरी, राजमणि मिश्र, दिनेश गौतम, छोटेलाल, चौकीदार चंद्रिका प्रसाद यादव, रामजियावन, रमेश्वर, श्यामलाल, विजयकृष्ण यादव, रामगति, गहनू प्रसाद, सुभाष, रक्षाराम समेत कई होमगार्ड व ग्रामीण मौजूद रहे।