अंबेडकरनगर। 06 नवंबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त किछौछा दरगाह में पहुंच कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की मजार मुबारक ( समाधि ) की जियारत कर दुआएं मांगी। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल गुलाब व खुशबू के तौर पर इत्र वगैरह पेश किया।
कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद निजामुद्दीन अपने परिजनों के साथ दर्शन के लिए दरगाह आए हुए थे। यहां पहुंचने पर दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ की मौजूदगी में पूर्व सज्जादानशीन स्व. सै. फखरुद्दीन अशरफ के भाई एडवोकेट मौलाना मेराज अशरफ ने उनकी अगवानी की और चादर की पगड़ी बांध कर उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया। इसके पूर्व उच्च न्यायालय कोलकाता के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद निजामुद्दीन बसखारी कस्बे में पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास पर पहुंच कर उनके उत्ताराधिकारी व पुत्र सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां से मुलाकात की। जज के आगमन के दौरान यह चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही।