अंबेडकरनगर। 07 नवंबर, 2023
बसखारी थाने के सामने रविवार को काली पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित की जाएगी। रविवार रात 10 बजे से काली पूजा प्रारंभ होगा। रात में ही पुष्पाजंलि समेत विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। बुधवार 13 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। गुरुवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी और टांडा के घाट पर प्रतिमा का विसर्जन होगा।
मंगलवार को इसी काली पूजा के संबंध में आयोजन समिति की तैयारी बैठक हुई। सपन कुमार वैद्य ( बंगाल स्वीट्स ) की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन एसके विश्वास ( टांडा ) ने किया। बैठक के दौरान बसखारी थाने के निकट भव्य तरीके से काली पूजा के आयोजन के लिए आम सहमति से निर्णय लिया गया। बैठक में पंकज विश्वास महरुआ, तपन कुमार वैद्य, मंतोष, निपेन दास, मित्रा जी, नंदी समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।